मोहाली, 10 सितंबर (हप्र)
पर्यटन मंत्री अनमोल गगन ने बताया कि सरकार द्वारा राज्य में करवाए जा रहे पहले पंजाब टूरिज्म समिट और ट्रैवल मार्ट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब टूरिज्म समिट को लेकर देश के पर्यटन उद्योग में भारी उत्साह है, जिससे राज्य को भविष्य में बड़े स्तर पर आर्थिक लाभ होगा। पंजाब सरकार द्वारा 11 से 13 सितंबर तक मोहाली के सेक्टर 82 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में करवाए जा रहे इस बहुपक्षीय समागम की तैयारियों का जायज़ा लेने के उपरांत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम भगवंत मान 11 सितंबर को करेंगे।
इस समिट में पर्यटन उद्योग के साथ जुड़े देशों की नामी हस्तियां शिरकत करेंगी। इसके अलावा फि़ल्म और संगीत जगत के साथ जुड़ी हस्तियाँ भी बड़ी संख्या में शिरकत करेंगी। इसके अलावा उद्घाटन समारोह के दौरान पंजाब के लोक नाच की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को पंजाबी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा सम्मी नाच, लुड्डी, झूमर, भंगड़े के द्वारा पेश किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टर निवेदिता और भाई अवतार सिंह बोदल द्वारा सांगीतक प्रस्तुतियां भी पेश की जाएगी।