बठिंडा, 4 जनवरी (निस)
गांव बड़ा गुरुसर स्थित अपने खेत में पानी लगाने गए गांव महराज के एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरजीत सिंह (22) पुत्र गुरलाल सिंह आज सुबह 5 बजे गांव से कुछ दूर गांव बड़ा गुरुसर स्थित अपने खेत में गेंहू की फसल को पानी लगाने गया था। मोटर चलाते समय स्टार्टर के बक्से में अचानक करंट आने से गुरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उधर गुरजीत के परिजनों ने कई बार उससे मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की परन्तु इसके बावजूद फोन नो-रिप्लाई आ रहा था। जब वे लोग खेत पहुंचे तो गुरजीत खेत में बने मोटर वाले कमरे में बेसुध हालत मे पड़ा था। परिजनों द्वारा उसे तुरंत रामपुरा फूल के सिविल अस्पताल लाया गया यह जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।