पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या, आरोपी पकड़े गए तो हुआ अंतिम संस्कार
माता-पिता ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी तक संस्कार नहीं करने की दी थी चेतावनी
जिले के गांव सुखनवाला में पत्नी और प्रेमी की साजिश से मारे गए गुरविंदर सिंह का शुक्रवार शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। 28 नवंबर की मध्यरात्रि को हुई इस वारदात के बाद मृतक के माता-पिता ने साफ कह दिया था कि जब तक सभी हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो जाते, वे इकलौते बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
छह दिन बाद तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही परिजनों ने अंतिम संस्कार की अनुमति दी। हलके के विधायक गुरदित सिंह सेखों भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड में गुरविंदर की पत्नी रूपिंदर कौर और उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह को पहले ही हिरासत में ले लिया था।
शुक्रवार को पुलिस ने तीसरे आरोपी हरियाणा के डबवाली निवासी विश्वजीत सिंह को भी दबोच लिया और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद कर ली। गौरतलब है कि 25 एकड़ जमीन के मालिक गुरविंदर की रूपिंदर से नवंबर 2023 में शादी हुई थी। रूपिंदर कुछ समय कनाडा में रही, लेकिन 2024 में डिपोर्ट होकर वापस लौट आई थी और फरीदकोट में बुटीक चला रही थी।
