खेडां वतन पंजाब दीयां मालेरकोटला में पहुंची मशाल
संगरूर (निस) पंजाब सरकार द्वारा निचले स्तर पर खेल संस्कृति पैदा करने के उद्देश्य से खेडां वतन पंजाब दीयां सीजन-2 की मशाल आज 23वें जिले मालेरकोटला में पहुंच गई। फतेहगढ़ साहिब जिले से गुजरते हुए दोपहर को गांव भुरथला मंडेर...
Advertisement
संगरूर (निस)
पंजाब सरकार द्वारा निचले स्तर पर खेल संस्कृति पैदा करने के उद्देश्य से खेडां वतन पंजाब दीयां सीजन-2 की मशाल आज 23वें जिले मालेरकोटला में पहुंच गई। फतेहगढ़ साहिब जिले से गुजरते हुए दोपहर को गांव भुरथला मंडेर में मशाल का स्वागत किया गया। इसके बाद जाकिर हुसैन स्टेडियम मालेरकोटला में विधायक मालेरकोटला डॉ. जमील उर रहमान, डिप्टी कमिश्नर डॉ. पल्लवी, चेयरमैन मार्केट कमेटी संदोर करमजीत सिंह कुठाला, एसडीएम हरबंस सिंह, डीएसपी कुलदीप सिंह और जिला उच्चाधिकारी स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे। खिलाड़ियों और जिले के लोगों ने भरवा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

