सुविधाओं में शहर को भी मात देगा दिड़बा का ग्रामीण इलाका : हरपाल चीमा
पंजाब के वित्त एवं योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि हालांकि विधानसभा क्षेत्र दिड़बा का अधिकांश इलाका ग्रामीण है, लेकिन एक दिन सुविधाओं के मामले में यह क्षेत्र शहरों को भी मात देगा। उन्होंने ये विचार आज...
पंजाब के वित्त एवं योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि हालांकि विधानसभा क्षेत्र दिड़बा का अधिकांश इलाका ग्रामीण है, लेकिन एक दिन सुविधाओं के मामले में यह क्षेत्र शहरों को भी मात देगा। उन्होंने ये विचार आज क्षेत्र के पांच गांवों में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपये के चेक वितरित करने के समारोहों के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने आज गांव नीलोवाल को 25 लाख, फलेड़ा को 67 लाख, कंकवाल भंगूआं को 12 लाख, हम्बलवास को 26 लाख और जखेपल को 15 लाख रुपये के विकास चेक वितरित करते हुए कहा कि असली पंजाब गांवों में ही बसता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिड़बा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और आज जारी की गई अनुदान आवश्यक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ग्राम स्तर की सुविधाओं को मजबूत करने और सरकारी फंडों के पारदर्शी एवं कुशल उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

