मुंडियां खुर्द गांव की सड़क होगी और मजबूत
पंजाब के आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आज मोहाली में साहनेवाल और खासी कलां की मंडियों में शैडों के निर्माण के संबंध में पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट के साथ विशेष मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए और अनाज को बरसात से बचाने के लिए शैडों की आवश्यकता से अवगत करवाया। कैबिनेट मंत्री ने एल.सी. रोड से मुंडियां खुर्द गांव की सड़क को चौड़ा और मजबूत बनाने तथा हलके की अन्य कई लिंक सड़कों के निर्माण कार्यों को भी हरी झंडी देने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों और गांवों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मंत्री मुंडियां ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही मंडियों में शेडों और लिंक सड़कों के निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।