असली सीएम भगवंत मान नहीं, लॉरेंस बिश्नोई है : सुखबीर बादल : The Dainik Tribune

असली सीएम भगवंत मान नहीं, लॉरेंस बिश्नोई है : सुखबीर बादल

असली सीएम भगवंत मान नहीं, लॉरेंस बिश्नोई है : सुखबीर बादल

इकबाल सिंह शांत/निस

डबवाली (लंबी), 17 मार्च

कोटकपूरा गोली कांड में ज़मानत अर्ज़ी ख़ारिज होने के बाद शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सार्वजनिक कचहरी में अपना पक्ष रखा। सुखबीर ने आरोप लगाया कि दिल्ली की ‘कठपुतली’ सरकार का असली मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं, बल्कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है। वो ही यह तय करता है कि किसने पंजाब में जीना और किसने मरना है। किसने उसको कितना टैक्स देना है और किसने नहीं देना है। उन्होंने जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल को भाजपा का एजेंट करार देते कहा कि मौजूदा दौर में सिख कौम को ख़त्म करने की बड़ी साजिशें चल रही है। उन्होंने बेअदबी मामले, बहबल कलां व कोटकपूरा गोलीकांड को लेकर कहा कि यह सब पंजाब की असली वारिस पार्टी शिरोमणी अकाली दल को खत्म की कोशिश के अंतर्गत ‘आप’ सरकार की बड़ी राजनीतिक साजिश है। वह लंबी में सब तहसील के पार्टी के पंजाब बचाओ धरने में विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। बादल ने बेअदबी मामलों के बारे में कहा कि भगवंत मान सरकार ने बेअदबी मामले में चालान पेश कर जिन आरोपियों के नाम बताए हैं, उनमें से अकाली दल के एक छोटे से कार्यकर्ता का नाम तक नहीं है। फिर भी बादल परिवार पर बेअदबी के आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कोटकपूरा गोली कांड में पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल पर लगाये 307 व साजिश आरोपों के बारे में कहा कि तत्कालीन एसडीएम (मजिस्ट्रेट) ने अदालत में लिखित में दिया है कि मौके पर हालात बिगड़ने के कारण उसने ही पानी की बौछारों, लाठीचार्ज व गोली चलाने का हुक्म दिया। वह एसडीएम दबाव के बावजूद आज भी अपने बयान पर कायम है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र