मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोगा चड़िक रोड पर प्रीमिक्स डाल विधायक ने शुरू करवाया कार्य

मोगा, 23 अगस्त (निस) पिछले काफी लंबे समय से गांव चड़िक निवासियों की मांग चली आ रही थी कि मोगा-चड़िक रोड का काम शुरू करवाया जाए। हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने इस समस्या को प्रमुखता से लेते हुए...
Advertisement

मोगा, 23 अगस्त (निस)

पिछले काफी लंबे समय से गांव चड़िक निवासियों की मांग चली आ रही थी कि मोगा-चड़िक रोड का काम शुरू करवाया जाए। हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने इस समस्या को प्रमुखता से लेते हुए सड़क का निर्माण मंत्री हरभजन सिंह को मिलकर पहल के आधार पर प्रीमिक्स डालकर अपनी अगुवाई में शुरू करवाया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के यूथ नेता सन्नी धालीवाल, सोशल मीडिया इंचार्ज कुलविंदर तारेवाला ने बताया कि इस सड़क पर जो गांव साथ लगते हैं, वह सारे हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा के इस कार्य से बहुत खुश हैं। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष जगतार सिंह चड़िक, खुशदीप झंडेयाना, नछत्तर सिंह मल्ली, सुखदेव सिंह बुध सिंहवाला, कुलविंदर नैस्ले, जगजीत संधू, जसवंत संधू ने कहा कहा कि इस सड़क पर तीन अनाज मंडियां गांव मल्लियां वाला, चड़िक व गांव घोलियां कलां में हैं तथा इस जिले की मशहूर पशु मंडी जो कि गांव चड़िक में है तथा प्रत्येक महीने इस मंडी में सैकड़ों पशुओं की खरीद-बेच होती है। सड़क की खस्ताहालत होने कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि मोगा हलके के विकास कार्यों को करवाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है तथा मोगा जिले में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments