विधायक ने की पूजा अर्चना
राजपुरा, 13 सितंबर (निस) विधायिका नीना मित्तल ने अपने पुत्र व आप युवा नेता लविश मित्तल सहित समूची टीम के साथ एमएलए रोड पर पहुंच न्यू सिटी क्लब द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में पूजा अर्चना की। इस दौरान विधायिका मित्तल ने...
Advertisement
राजपुरा, 13 सितंबर (निस)
विधायिका नीना मित्तल ने अपने पुत्र व आप युवा नेता लविश मित्तल सहित समूची टीम के साथ एमएलए रोड पर पहुंच न्यू सिटी क्लब द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में पूजा अर्चना की।
Advertisement
इस दौरान विधायिका मित्तल ने पूजा के बाद भगवान गणेश का प्रसाद भक्तों में वितरित करते हुए लंगर में सेवा निभाई।
Advertisement
श्री गणेश उत्सव के सातवें दिन रात्रि की आरती में विधायिका नीना मित्तल ने मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंच आरती करते हुए गणपति जी का आशीर्वाद लिया। । इस मौके पर क्लब के सदस्यों सहित अन्य श्रधालु बहुत बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Advertisement
×

