मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीमारियों से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद

समराला (निस): जिस तरह पंजाब सरकार की ओर से नशों के खिलाफ व्यापक मुहिम चलाई जा रही है, उसी तरह आम लोगों को मौसमी बीमारियों—जिनमें मुख्य रूप से डेंगू, मलेरिया, दस्त, उल्टी, हैजा और कई तरह के वायरल बुखार शामिल...
Advertisement

समराला (निस):

जिस तरह पंजाब सरकार की ओर से नशों के खिलाफ व्यापक मुहिम चलाई जा रही है, उसी तरह आम लोगों को मौसमी बीमारियों—जिनमें मुख्य रूप से डेंगू, मलेरिया, दस्त, उल्टी, हैजा और कई तरह के वायरल बुखार शामिल हैं—से बचाने के लिए सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. रमंदीप कौर के निर्देशों पर जिले में जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला लुधियाना का पूरा स्वास्थ्य विभाग सक्रिय नजर आ रहा है। सिविल सर्जन के निर्देशों अनुसार आज स्थानीय सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. तारिकजोत सिंह के नेतृत्व में अस्पताल की टीम द्वारा शहर की नर्सरियों, निर्माणाधीन इमारतों और खाली प्लॉटों का दौरा किया गया और वहां मौजूद मजदूरों व मालिकों को डेंगू के बारे में जागरूक किया गया। इसी तरह शहर की बस्तियों, तंग गलियों, झुग्गी-झोपड़ियों और घरों के आसपास जमा पानी में पनप रहे मच्छरों के लार्वा को दवाइयों से नष्ट किया गया।

Advertisement

Advertisement
Show comments