ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ट्रक यूनियन के प्रधान ने दिया धरना

बरनाला,19 जून (निस) आरटीओ दफ्तर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए बरनाला ट्रक यूनियन के प्रधान हरदीप सिद्धू ने देर रात जमकर हंगामा किया। उन्होंने गुरु रविदास चौक पर धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाए कि ट्रक आपरेटरों को बिना...
Advertisement

बरनाला,19 जून (निस)

आरटीओ दफ्तर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए बरनाला ट्रक यूनियन के प्रधान हरदीप सिद्धू ने देर रात जमकर हंगामा किया। उन्होंने गुरु रविदास चौक पर धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाए कि ट्रक आपरेटरों को बिना वजह तंग परेशान किया जा रहा है। आरटीओ दफ्तर आए दिन ट्रकों के चालान काट रहा है। सरेआम ट्रक वालों से रिश्वत ली जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रक ऑपरेटर का फोन आया था। उसने कहा कि उसका बेवजह चालान काट दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह ट्रक ऑपरेटरों को साथ लेकर सीएम भगवंत मान से मिलेंगे। वहीं आरटीओ हरप्रीत सिंह ने सभी आरोपों को नकारा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ट्रक के कागज अधूरे थे जिसके चलते चालान काटा है। मौके पर पुलिस भी आई थी। किसी भी पक्ष ने पुलिस को कंपलेंट नहीं दी है।

Advertisement