ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किसानों को फसली चक्र से निकालने के लिए सरकार ने किया है एक हज़ार करोड़ रुपये का प्रावधान : संधवां

समराला, 1 जून (निस) पंजाब वासियों और किसानों की जैविक खाद और कीटनाशक मुक्त खेती की ओर काफी रुचि देखने को मिल रही है। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि प्रदूषित हो रहे प्राकृतिक संसाधनों और अत्यधिक जहरीले रसायनों...
Advertisement

समराला, 1 जून (निस)

पंजाब वासियों और किसानों की जैविक खाद और कीटनाशक मुक्त खेती की ओर काफी रुचि देखने को मिल रही है। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि प्रदूषित हो रहे प्राकृतिक संसाधनों और अत्यधिक जहरीले रसायनों के उपयोग के कारण वातावरण और मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इससे बचने के लिए ज़हर मुक्त उत्पाद और ताजे फल-सब्ज़ियों का सेवन ही एकमात्र रास्ता है। यह बात उन्होंने समराला के पास स्थित बिग रिसॉर्ट में ‘जनरेशन ऑफ फार्मिंग’ संस्था द्वारा आयोजित जैविक खेती, डेयरी फार्मिंग और स्वास्थ्य के प्रति ज़हर मुक्त भोजन विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कही।

Advertisement

संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार की संस्था पंजाब एग्रो द्वारा किसानों को जैविक खेती के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत किसानों को निःशुल्क सर्टिफिकेशन, बायो खाद, गंडोआ खाद, मिट्टी के सैंपल, बायो इनपुट आदि की सुविधा दी जा रही है और तकनीकी शिक्षा भी खेत तक पहुँचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने किसानों को गेहूं और धान के फसल चक्र से बाहर निकालने के लिए 1 हज़ार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। यह सरकार का एक बड़ा प्रयास है।

Advertisement