Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जन सहयोग के बिना अधूरी है नशे के खिलाफ लड़ाई : जयराम

राज्यपाल ने अभियान को सराहा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
मंडी, 21 मई (निस)

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जंजैहली में आयोजित नशा मुक्त हिमाचल अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यपाल ने इस कार्यक्रम में आकर नशे के खिलाफ अपनी बचनबद्धता को दिखाया है। नशे को हिमाचल से उखाड़ फेंकने की महामहिम शिव प्रताप शुक्ल की प्रतिबद्धता का पूरा प्रदेश कायल है। उन्होंने कहा कि आज देश को नरेंद्र मोदी के रूप में सशक्त नेतृत्व मिला है। जिस प्रकार का संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को पहलगाम की घटना के बाद दिया है वो दूसरा कोई नेता नहीं दे पाता। मात्र 24 मिनट की सैन्य कारवाई से पाकिस्तान थरथरा गया। पाकिस्तान न केवल आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने वाला देश है बल्कि सीमापार से जानलेवा नशे की खेप पहुंचाने का भी काम कर रहा है। कहा कि जन सहयोग के बिना नशे के खिलाफ लड़ाईअधूरी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्यों की सीमा से नशा चोरी छिपे आ रहा है। हमारा पड़ोस का एक राज्य बहुत कोताही बरत रहा है जिससे नशा आसानी से पहाड़ी प्रदेश के गांव-गांव तक पहुंच रहा है। अब पंजाब में एक ऐसी सरकार बनी है जो नशे के खिलाफ कारवाई में बहुत ढील बरत रही है। उन्होंने कहा कि हमारी राज्य सरकार को अब अपनी सीमा पर प्रभावी ढंग से काम करना चाहिये ताकि नशा अंदर न आ सके। जयराम ठाकुर ने कहा कि कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं होता जब तक आम जनता की इसमें भागीदारी न हो। अब समय आ चुका है कि हर घर को चिट्टे जैसे घातक नशे के खिलाफ मुहिम शुरू करनी होगी। अगर हम अभी नहीं जागे तो अच्छे अच्छे परिवार की इसकी चपेट में आ जाएंगे। युवा जिस रफ्तार से इसकी चपेट में आ रहे हैं वो बहुत चिंताजनक है। अब केवल इसका प्रयोग करने वाले ही नहीं इसको बेचने वाले भी पैसा कमाने के लालच में युवाओं को इस धंधे में धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इस ठंडे इलाके से इसकी शुरुआत की है। इससे जंग के लिए मैंने आज अपने सभी विधायक, स्कूलों के बच्चे, पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल और अपने कार्यकर्ता तक यहां बुलाये हैं ताकि इस सामाजिक बुराई के खिलाफ सामूहिक लड़ाई हम लड़ सकें। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इसमें सहयोग करने का आह्वान किया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस प्रकार लोगों ने स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाया और हर घर में शौचालय बनाकर दिखाए वैसे ही अब इस नशे की बुराई को घर में घुसने न दें।

कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि अपने विधायकों और प्रभावी लोगों को नशे के खिलाफ एक मंच पर लाकर जयराम ने जो जंग का एलान किया है उसमें अपना योगदान अवश्य दें। इस मौके पर उनके साथ नाचन के विधायक विनोद कुमार, सुंदरनगर के विधायक राकेश जंबाल, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, करसोग के दीप राज, दरंग के पूर्ण चंद, सरकाघाट के दलीप ठाकुर, राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, लाहौल के पूर्व विधायक रवि ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Advertisement
×