संगरूर, 23 अगस्त (निस)
लौंगोवाल में किसान की मौत के मामले में किसान संगठनों और पंजाब पुलिस के बीच बुधवार को 3 घंटे चली बैठक में इस बात पर सहमति बन गई कि मृत किसान प्रीतम सिंह के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, परिवार के एक सदस्य को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी और उनके परिवार के सभी कर्ज माफ कर दिए जाएंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि लौंगोवाल में पुलिस लाठीचार्ज के दौरान गंभीर रूप से घायलों को दो लाख और कम घायलों को एक लाख रुपये दिये जायेंगे। इसके अलावा जिन किसान संगठनों की गाड़ियां टूटी हैं, सरकार उनकी मरम्मत करवाएगी। इसके साथ ही पंजाब भर में किसानों के खिलाफ दर्ज मामले रद्द किए जाएंगे और किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाएगा। संगठनों ने घोषणा की कि जब तक सभी किसानों की रिहाई नहीं हो जाती, दिवंगत प्रीतम सिंह का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।