Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्कूलों में शिक्षा का माहौल और बेहतर बनेगा : नीना मित्तल

राजपुरा के पांच सरकारी स्कूलों में लाखों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शिक्षा क्रांति के दौरान खेड़ा गज्जू स्कूल में विकास कार्यों का उद्घाटन करती विधायका नीना मित्तल व अन्य।
Advertisement

राजपुरा, 15 मई (निस)

ब्लाक राजपुरा -2 के पांच गांवों के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में लाखों रुपये से करवाये गये विकास कार्यों का उद्घाटन विधायक नीना मित्तल ने किया। उन्होंने बताया कि यह कार्य शिक्षा क्रांति के तहत पंजाब सरकार की ओर से किये जा रहे विशेष प्रयास का हिस्सा है। स्कूलों में शिक्षा के माहौल को और बेहतर बनाया जा सकेगा। विधायक नीना मित्तल नेे बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूल फरीदपुर, हदायतपुरा, उचा खेड़ा, लेहलां व खेड़ा गज्जू में कुल 38 लाख 39 हज़ार रुपये की लागत से चार दिवारी की मुरम्मत, नई चारदिवारी, नये समार्ट कलासरूम, एलईडी पैनल उपलब्ध करवाने जैसे अहम फैसले सरकार की ओर से लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूल फरीदपुर में दस लाख 75 हजार रुपये की लागत से नया स्मार्ट कलास रूम बनाया गया है।

Advertisement

हदायतपुरा स्कूल में दस लाख 51 हज़ार रुपये की लागत से नया स्मार्ट कलास रूम व चार दिवारी की मुरम्मत करवाई गई है। सरकारी प्राइमरी स्कूल उचा खेड़ा में दो लाख 22 हजार रुपये की लागत से चारदिवारी की मुरम्मत की गई है, सरकारी प्राइमरी स्कूल लेहंला में नई चार दिवारी का निर्माण सात लाख 40 हज़ार रुपये की लागत से करवाया गया है। जबकि खेड़ा गज्जू में सात लाख 51 हजार रुपये की लागत से नया स्मार्ट क्लास रूम बनाया गया है। स्कूल के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये विधायक नीना मित्तल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य भविष्य की पीढ़ी को मजबूत बुनियाद देनेे में अहम भूमिका निभायेंगे। इस मौके पर रजिंदर चानी, मनजीत कौर, सचिन मित्तल, जगदीप अलुणा, जसविंदर सिंह शामदू, भिंदर, गुरतेज , सतविंदर, गुरशरन विर्क, अमन सैनी सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।

Advertisement
×