बठिंडा, 1 नवंबर (निस)
बाबा फरीद ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट बठिंडा द्वारा चार छात्रों को संस्थान से होस्टल खाली करने के फैसले को वापस ले लिया है। यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पंजाब, चंडीगढ़ के संगठन मंत्री सौरभ कपूर ने दी। उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान जिले के कुछ शरारती तत्वों द्वारा पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाई थी। इन युवकों का इन चार युवकों ने विरोध किया था। जिस पर काॅलेज प्रशासन ने उक्त चारों युवकों को होस्टल खाली करने के निर्देश दिए थे। रविवार को उक्त देशभक्त युवकों को होस्टल से जाने के निर्देश जारी करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने प्रदर्शन किया था।