संगरूर समेत तीन जिलों के डिप्टी कमिश्नर अदालत ने किए तलब
संगरूर, 14 मई (निस)
दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेसवे सहित एनएचएआई की कई परियोजनाओं से संबंधित भूमि अधिग्रहण पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने कड़ा रुख अपनाते हुऐ संगरूर, मालेरकोटला समेत तीन जिलों के डिप्टी कमिश्नर्ज को तलब किया है। एनएचएआई ने एक हलफनामा दायर कर अदालत को बताया कि जिन तीन जमीनों को पहले कब्जा दिया गया था, उन पर हाल ही में फिर से अतिक्रमण कर लिया गया है। इनमें से दो स्थान दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा परियोजना से संबंधित हैं। जानकारी के अनुसार एनएचएआई ने इन घटनाओं के संबंध में संबंधित डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को सूचित किया और अवरोधों की तस्वीरें भी सौंपी। एक स्थान पर एनएचएआई ठेकेदार को मशीनरी हटाने के लिए मजबूर किया गया। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने तीनों जिलों के उपायुक्तों को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में तलब किया है। कोर्ट ने मौखिक रूप से यह भी कहा कि यदि एनएचएआई को इस तरह से बेदखल किया गया और प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई तो इसे कोर्ट के आदेश का उल्लंघन माना जाएगा।