फगवाड़ा, 28 अक्तूबर (एजेंसी)
फगवाड़ा में एक कोरोबारी के बेटे ने बुधवार अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान गुरिंदर सिंह उर्फ सोनू के तौर पर हुई है जो कि जगदीश सिंह सिहरा का पुत्र था। जगदीश सिंह सिहरा गुरु नानक आटो (जीएनए) इंटरप्राइजेज, जमालपुर इकाई के मालिक हैं। पुलिस ने बताया कि गुरिंदर सिंह (41) ने यहां विर्क गांव स्थित अपने घर पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने बताया कि उसे फगवाड़ा सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जालंधर स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि गुरिंदर सिंह ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस अभी यह पता लगा रही है कि गुरिंदर सिंह ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस के अनुसार इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि उसका शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा।