संगरूर, 7 सितंबर (निस)
ढाणी जीता सिंह के एक सरकारी स्कूल में टीचर द्वारा बच्चे को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री एजुकेशन फाजिल्का ने ईटीटी टीचर राकेश नारंग को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा द्वारा जारी आदेशों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी जीता सिंह के अध्यापक राकेश नारंग को अमानवीय व्यवहार और कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर तुरंत निलंबित किया जाता है। उधर, ढाणी कराका सिंह के तीसरी कक्षा के बच्चे के पिता कृष्ण सिंह ने कहा कि उनका बच्चा न तो घर में किसी की बात सुनता है और न ही स्कूल का काम करता है। यहां तक कि वह घर में सभी को गालियां भी देता रहता है। उन्होंने बच्चे को सुधारने के लिए स्कूल मास्टर से शिकायत की। टीचर ने अन्य बच्चों के सामने उसे थप्पड़ मारा है। कृष्णा सिंह का कहना है कि इसमें शिक्षक की कोई गलती नहीं है और किसी को भी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने देंगे। वह शिक्षक के पक्ष में खड़ा है।
जांच कर रहा विभाग
इस संबंध में स्कूल के बीपीईओ भाला राम ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है, उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि बच्चे के पिता कृष्णा सिंह ने बयान दिया है कि उनके कहने पर ही टीचर ने उन्हें थप्पड़ मारा था। यह शिक्षक की गलती नहीं है।