आरएसएस नेता हत्या केस में तारा और गोल्डी बरी
संगरूर, 25 मार्च (निस)पटियाला में हुई आरएसएस नेता रुलदा सिंह की हत्या के मामले में अदालत ने जगतार सिंह तारा और रमनदीप सिंह गोल्डी को बरी कर दिया है। यह फैसला पटियाला की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिंदर कौर...
Advertisement
संगरूर, 25 मार्च (निस)पटियाला में हुई आरएसएस नेता रुलदा सिंह की हत्या के मामले में अदालत ने जगतार सिंह तारा और रमनदीप सिंह गोल्डी को बरी कर दिया है। यह फैसला पटियाला की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिंदर कौर सिद्धू की अदालत ने सुनाया। तारा और गोल्डी की ओर से वकील बरजिंदर सिंह सोढी ने इस केस की पेरवी की। बता दें कि रुलदा सिंह राष्ट्रीय सिख संगत के प्रांतीय अध्यक्ष थे। 2009 में पटियाला की अनाज मंडी में अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में जगतार तारा और गोल्डी पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया, लेकिन आज दोनों को इन आरोपों से बरी कर दिया गया।
Advertisement
Advertisement