अबोहर में दो सगे भाइयों की संदिग्ध मौत
बठिंडा, 16 नवंबर (निस) अबोहर स्थित गांव तेलूपुरा निवासी दो सगे भाइयों 25 साल के राहुल और 26 साल के सुशील कुमार की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों के शव सेम नाले के पास से बरामद...
Advertisement
बठिंडा, 16 नवंबर (निस)
अबोहर स्थित गांव तेलूपुरा निवासी दो सगे भाइयों 25 साल के राहुल और 26 साल के सुशील कुमार की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों के शव सेम नाले के पास से बरामद हुए। मृतकों के पिता ओमप्रकाश के अनुसार दोनों भाइयों की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह सेम नाले के पास दो जवान युवकों के शव पड़े देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही खुईयां सरवर थाने के प्रभारी परमजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव नर सेवा नारायण सेवा समिति संस्था के जरिये सरकारी अस्पताल पहुंचाई। पिता ने बताया कि उनके दोनों बेटे पिछले करीब 10 साल से नशे के आदी थे। मरने वाले बेटों में से एक दिल्ली में टेक्निकल इंजीनियर था और दूसरा कंप्यूटर की दुकान चलाता था।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

