लुधियाना, 3 सितंबर (निस)
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री भगंवत मान और ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री लालजीत भुल्लर को राज्य में पंचायतों को भंग करके घृणित अपराध में भागीदार बनने और चुनाव के माध्यम से जमीनी स्तर पर लोकतंत्र पर हमले में ‘अपराध’ का भागीदार करार दिया है। यहां पत्रकारों से बातचीत में सुखबीर बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री अब कायर की तरह काम कर रहे और अधिकारियों को बलि का बकरा बनाकर छिपने का प्रयास कर रहे। उनहोने कहा कि सच्चाई यह है कि चुनाव के बाद पंचायतों को भंग करने की पूरी प्रक्रिया संबंधित मंत्री लालजीत भुल्लर के माध्यम से भगवंत मान द्वारा संचालित और हस्ताक्षरित की गई थी। उन्होने कहा कि आईएएस अधिकरियों ने संबंधित फाइल को केवल मुख्यमंत्री के ‘अवलोकन’ और आवश्यक आदेशों के लिए प्रस्तुत किया था। उन्होने कहा कि अधिकारियों ने फाइल पर विशेष रूप से नोट किया था कि इसे ‘‘ मुख्यमंत्री की इच्छानुसार ’’ भेजा जा रहा है । अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को अब तक मंत्री भुल्लर को बरखास्त कर देना चाहिए था और उन्हे नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए था सरदार बादल ने कहा कि अधिकारियों पर दोष मढ़ना भगवंत मान की ‘सरासर राजनीतिक और नैतिक कायरता’’ का प्रमाण है।