संगरूर, 2 सितंबर (निस)
बहुचर्चित बरगाड़ी बेअदबी कांड से जुड़े कोटकपूरा गोलीकांड की सुनवाई के दौरान शनिवार को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष व पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल अदालत में पेश हुए। आज अदालत में सुनवाई के दौरान मामले में आरोपी गुरदीप सिंह पंधेर भी अदालत पहुंचे। इस मामले की अब अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी। उल्लेखनीय है कि चालान में एसआईटी ने मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल, तत्कालीन डीजीपी सुमेध सिंह सैनी, तत्कालीन आईजी परमराज उमरानंगल, एसएसपी मोगा चरणजीत शर्मा, एसएसपी फरीदकोट सुखमंदर मान, डीआईजी फिरोजपुर अमर सिंह चाहल और तत्कालीन एसएचओ सिटी कोटकपूरा गुरदीप सिंह को आरोपी बनाया गया है। 12 अक्तूबर 2015 को फरीदकोट के बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना हुई। इसके बाद सिख संगठनों ने कोटकपूरा और बहबल कलां में विरोध प्रदर्शन किए, जिसे पुलिस ने खत्म कराने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का प्रयोग किया।ब हबल कलां में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें 2 सिख युवकों की मौत हो गई थी।