सब-डिवीजन अस्पताल समराला को दूसरा स्थान
समराला, 30 जनवरी (निस)
डॉ. तारिकजोत सिंह एसएमओ के नेतृत्व में संचालित स्थानीय सब-डिवीजन सिविल अस्पताल को ‘काया कल्प’ राउंड में पूरे पंजाब में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
हलका विधायक जगतार सिंह दयालपुरा द्वारा सिविल अस्पताल समराला के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. तारिकजोत सिंह और अस्पताल के स्टाफ की सराहना की गई।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अस्पताल को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ताकि आम जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. तारिकजोत सिंह ने बताया कि काया कल्प राउंड में सिविल अस्पताल का दूसरा स्थान प्राप्त करना अस्पताल के स्टाफ और शहर वासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि काया कल्प में चंडीगढ़ से एक विशेष टीम आई थी, जिसने अस्पताल की साफ-सफाई, ड्रेस कोड, हरियाली, बायो-मेडिकल वेस्ट प्रबंधन, ईको-फ्रेंडली सिस्टम, ईटीपी प्लांट, सोलर सिस्टम, सभी विभागों के अंदर और बाहर की व्यवस्था, विभिन्न विभागों के स्टाफ के इंटरव्यू, सफाई कर्मियों के काम की जांच।
इस अवसर पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. तारिकजोत सिंह ने अस्पताल के स्टाफ की सराहना करते हुए मिठाई बांटी। इस मौके पर डॉक्टर लखविंदर सिंह, करनवीर सिंह, गुरिंदर कौर, प्रभजोत सिंह, नवदीप सिंह, प्रदीप कुमार और सिविल अस्पताल समराला का पूरा स्टाफ उपस्थित था।
