ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विद्यार्थियों - अभिभावकों ने लगाए औषधीय पौधे

राजपुरा, 31 मई (निस) सरकारी हाई स्कूल राजपुरा टाउन में नए सत्र की पहली माता-पिता-अध्यापक बैठक आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी एजुकेशन पटियाला संजीव शर्मा की देखरेख में स्कूल प्रमुख सुधा कुमारी की अगुवाई में हुई इस बैठक...
Advertisement

राजपुरा, 31 मई (निस)

सरकारी हाई स्कूल राजपुरा टाउन में नए सत्र की पहली माता-पिता-अध्यापक बैठक आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी एजुकेशन पटियाला संजीव शर्मा की देखरेख में स्कूल प्रमुख सुधा कुमारी की अगुवाई में हुई इस बैठक में बड़ी संख्या में माता-पिता पहुंचे और अपने बच्चों की पढ़ाई, व्यवहार और अन्य गतिविधियों के बारे में अध्यापकों से बातचीत की। राजिंदर सिंह चानी हाउस इंचार्ज ने बताया कि वन महोत्सव मनाते हुए स्कूल परिसर में अध्यापकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा मिलकर औषधीय पौधे लगाए गए। स्कूल में मिड-डे मील इंचार्ज गुलज़ार खां और अध्यापकों की निगरानी में किचन गार्डन भी तैयार किया गया, जिससे विद्यार्थियों में खेती और प्राकृतिक जीवन के प्रति रुचि बढ़ी है। इस मौके पर मीना रानी, हरजीत कौर, रोजी भटेजा, सुनीता रानी, नरेश धमीजा, जसविंदर कौर, किम्पी बत्रा, अलका गौतम, मनप्रीत सिंह, करमदीप कौर, तलविंदर कौर, मीनू अग्रवाल, अमनदीप कौर, सोनिया रानी, मनिंदर कौर, अमिता तनेजा, पूनम नागपाल और रवि कुमार भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement