Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पराली प्रबंधन : पंजाब सरकार की 500 करोड़ की कार्य योजना

मशीनों पर सब्सिडी के लिए कल से आवेदन कर सकेंगे किसान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
गुरतेज सिंह प्यासा/ निससंगरूर, 20 अप्रैल

पंजाब सरकार ने राज्य में पराली जलाने पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए 500 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार की है। इसके तहत किसानों को 'फसल अवशेष प्रबंधन' (सीआरएम) मशीनें सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जाएंगी और पराली के उचित प्रबंधन के लिए अन्य उपाय किये जाएंगे।

Advertisement

राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि उनके विभाग ने सीआरएम मशीनों की खरीद पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन पोर्टल agrimachinerypb.com पर 22 अप्रैल से 12 मई, 2025 तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे। मंत्री ने कहा कि मशीनों की खरीद पर व्यक्तिगत किसानों को 50 प्रतिशत, जबकि सहकारी समितियों एवं ग्राम पंचायतों को 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

कृषि मंत्री ने कहा कि यह सब्सिडी सुपर एसएमएस, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, सरफेस सीडर, स्मार्ट सीडर, जीरो टिल ड्रिल, बेलर, रेक, श्रब मास्टर/ रोटरी स्लेशर, पैडी स्ट्रीट चॉपर/ श्रेडर/ मल्चर, क्रॉप रीपर आदि मशीनों पर दी जाएगी। कृषि विभाग के प्रशासनिक सचिव डॉ. बसंत गर्ग ने बताया कि पिछले वर्ष राज्य सरकार ने किसानों, सहकारी समितियों और पंचायतों को सब्सिडी पर 17,600 मशीनें उपलब्ध करवायी थीं। किसानों की सुविधा के लिए 1,331 कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) भी स्थापित किए गये। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप 2023 की तुलना में पराली जलाने के मामलों में 70 प्रतिशत की कमी आयी।

Advertisement
×