सोभा सिंह मेमोरियल चित्रकार सोसायटी की कार्यशाला शुरू
बठिंडा, 16 सितंबर (निस) सोभा सिंह मेमोरियल पेंटर्स सोसायटी (रजि.) बठिंडा द्वारा मालवा के चित्रकारों के लिए टीचर्स होम इंस्टीट्यूट ऑफ बठिंडा में दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष डा. अमरीक सिंह और महासचिव गुरप्रीत...
Advertisement
बठिंडा, 16 सितंबर (निस)
सोभा सिंह मेमोरियल पेंटर्स सोसायटी (रजि.) बठिंडा द्वारा मालवा के चित्रकारों के लिए टीचर्स होम इंस्टीट्यूट ऑफ बठिंडा में दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष डा. अमरीक सिंह और महासचिव गुरप्रीत कलाकार बठिंडा ने कहा कि इस अवसर पर छात्र कला के हर पहलू के बारे में सीखेंगे। उन्होंने बताया कि कृष्ण कुंडारा, जो सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के ललित कला विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं, देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी कला के जरिए लोगों को कला के प्रति जागरूक कर रहे हैं। सोसायटी के सदस्यों के अलावा लगभग 90 कलाकार इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

