ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एसएमओ समराला ने लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर किया सतर्क

समराला, 16 मई (निस) बरसात का मौसम शुरू होने से पूर्व डेंगू, मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियों को लेकर पंजाब सरकार का स्वास्थ्य विभाग, विशेष रूप से जिला लुधियाना की सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर द्वारा अपने अधीनस्थ अस्पतालों और...
Advertisement

समराला, 16 मई (निस)

बरसात का मौसम शुरू होने से पूर्व डेंगू, मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियों को लेकर पंजाब सरकार का स्वास्थ्य विभाग, विशेष रूप से जिला लुधियाना की सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर द्वारा अपने अधीनस्थ अस्पतालों और गांवों की डिस्पेंसरियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधिकार क्षेत्रों में डेंगू और मलेरिया से बचाव हेतु जागरूकता अभियान तेज करें। इसी क्रम में आज स्थानीय सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. तारिकजोत सिंह की अगुवाई में 'नेशनल डेंगू दिवस' मनाया गया।

Advertisement

उन्होंने थीम 'देखो, साफ करो, ढक दो – डेंगू को हराने के उपाय करो' के तहत लोगों को विशेष संदेश दिया। डॉ. तारिकजोत सिंह ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि डेंगू बुखार मादा एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से फैलता है। उन्होंने बताया कि डेंगू के मुख्य लक्षण हैं – तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते, आंखों के पीछे दर्द, मसूड़ों और नाक से खून आना आदि। उन्होंने बताया कि यह मच्छर साफ खड़े पानी के स्रोतों में पैदा होता है, इससे बचाव के लिए हर शुक्रवार को 'डेंगू पर वार' के रूप में मनाना चाहिए, जिसके तहत सप्ताह में हर शुक्रवार को फ्रिज की ट्रे, छतों पर पड़े कबाड़ आदि में जमा पानी को साफ करना चाहिए, ताकि उनमें मच्छरों का लार्वा न पनप सके। उन्होंने कहा कि सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और मच्छर भगाने वाली क्रीमों या तेलों का उपयोग करें।

Advertisement