Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संगरूर, धुरी और मालेरकोटला के साथ सुधरेगा सरहिंद स्टेशन भी

पंजाब के 22 स्टेशन भी लेंगे नया रूप

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरूर, 6 अगस्त (निस)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पंजाब में 22 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है। संगरूर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद खन्ना ने कार्यकर्ताओं के साथ हिस्सा लिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद खन्ना ने कहा कि भारत सरकार ने पंजाब में रेलवे की हालत सुधारने के लिए बजट में कई तरह की बढ़ोतरी की है, जिसके तहत पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा। संगरूर, धुरी और मालेरकोटला के रेलवे स्टेशनों को भी आधुनिक बनाया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम 6 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। खन्ना ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमिट भारत स्टेशन योजना के तहत संगरूर, धुरी और मालेरकोटला के रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण के लिए चयन किया है। पंजाब के इन 22 स्टेशनों में फिरोजपुर के अबोहर, फाजिल्का और फिरोजपुर कैंट शामिल हैं।

Advertisement

इसके अलावा जिन स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाना है उनमें कोटकपुरा, सरहिंद, गुरदासपुर, पठानकोट सिटी, जालंधर कैंट, फिल्लौर, कपूरथला, ढंडारी कलां, लुधियाना जंक्शन, मोहाली, मानसा, पटियाला, मालेरकोटला, आनंदपुर साहिब, नंगल बांध, रोपड़, धुरी मुक्तसर शामिल है।

25 करोड़ से बनेगा सरहिंद स्टेशन

समराला (निस) : संसदीय क्षेत्र श्री फतेहगढ़ साहिब के सांसद डॉ. अमर सिंह ने आज यहां एक प्रेस वार्ता दौरान बताया कि रेल मंत्रालय ने सरहिंद स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। डॉ. अमर सिंह 2019 से रेल मंत्रालय के साथ स्टेशन के उन्नयन का मुद्दा उठा रहे थे और उन्होंने कई मौकों पर रेल मंत्री पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि श्री फतेहगढ़ साहिब सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए सरहिंद सभी सुविधाओं से युक्त एक अत्याधुनिक स्टेशन होना चाहिए। स्टेशन की बाहरी संरचना को भव्य प्रवेश द्वार के साथ आधुनिक किया जाएगा।

Advertisement
×