सरहिंद रेलवे पुल जल्द खुलने की उम्मीद, दुकानदारों के चेहरे खिले
राजपुरा, 21 अप्रैल (निस)
पिछले लगभग पांच वर्ष से सरहिंद रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से की गई शुरूआत से राजपुरा शहर व महिंदर गंज के दुकानदारों का व्यापार अब फिर से चलने की आस बंधी है जिसके चलते इलाके के लोगों में खुशी का महौल पाया जा
रहा है। रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे विधायक कोआर्डिनेटर रितेश बंसल ने बताया कि विधायक नीना मित्तल के प्रयास से रेलवे ओवर ब्रिज अब 10-15 दिनों में शुरू होने जा रहा है जिसके चलते अब दुकानदार खुश हैं। रितेश बंसल ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार में शुरू किये गये ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में कई अड़चनें होने के कारण और पिछली सरकार ने उक्त अड़चनों को दूर न करवाने के कारण ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में देरी हो गई।
विधायक नीना मित्तल ने सरकार बनने के बाद ही सभी अड़चनें दूर करवाकर निर्माण कार्य शुरू करवाया जो अब मुकम्मल होने को है। ओवर ब्रिज खुलने से पुराने राजपुरा, राजपुरा शहर के लोगों के व्यापार को एक बार फिर पंख लगेंगे।