चंडीगढ़, 28 जुलाई (एजेंसी)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान द्वारा स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को ‘आंतकवादी’ कहे जाने पर बृहस्पतिवार को उनकी आलोचना की और कहा कि स्वतंत्रता सेनानी हमेशा युवाओं के लिए आदर्श रहेंगे। शिअद (अमृतसर) नेता स्वतंत्रता सेनानी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के लिए चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। संवाददाताओं के एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने सिमरनजीत मान के ‘शर्मनाक बयान’ के लिए उनकी आलोचना की। शिअद (अमृतसर) प्रमुख हाल में संगरूर से सांसद चुने गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ वे यह कहने वाले कौन होते हैं कि कोई व्यक्ति आतंकवादी था? शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने 23 वर्ष की उम्र में बलिदान दिया। वह युवाओं के लिए आदर्श हैं और हमेशा रहेंगे।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि भगत सिंह को पाकिस्तान में भी सम्मान दिया जाता है। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार ने भगत सिंह और संविधान निर्माता भीम राव आंबेडकर की तस्वीरें अपने सभी कार्यालयों में लगाई हैं। गौरतलब है कि सिमरनजीत सिंह मान ने करनाल में पत्रकारों से कहा था, ‘समझने की कोशिश करिए, भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी की हत्या की थी, उन्होंने एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नन सिंह की हत्या की थी। उन्होंने उस वक्त नेशनल असेंबली में बम फेंका था। अब आप ही बताइए कि भगत सिंह आतंकवादी थे या नहीं।’