Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘गुड न्यूज’ देने वाले हैं सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता

अगले महीने बच्चे को जन्म देंगी चरण कौर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फाइल फोटो : बेटे सिद्धू मूसेवाला (दिवंगत) के साथ चरण कौर। - निस
Advertisement

गुरतेज प्यासा/निस

संगरूर 27 फरवरी

Advertisement

कहते हैं औलाद बुढ़ापे का सहारा होती है, लेकिन जब किसी का बेटा भरी जवानी में पिछड़ जाए तो उसके दुखों की कल्पना सहज ही की जा सकती है। आदमी जिंदा लाश बनकर रह जाता है। ऐसी ही तो हुआ सिद्धू मूसेवाला के परिवार के साथ। बलकौर और चरण के जवान बेटे सिद्धू मूसेवाला को बदमाशों ने सदा के लिए उनसे छीन लिया। माता चरण कौर उसके स्टेच्यू के पास जातीं और आंसू बहाकर आ जातीं। इसी तरह पिता बलकौर सिंह सिद्धू भी उदास ही रहते। जब हर रविवार को सिद्ध मूसेवाला के प्रशंसक उनके गांव आते तो दोनों उन लोगों में ही अपने बेटे का अक्स देखते।

Advertisement

पिछले कुछ समय से चरण कौर घर से बाहर कम ही आने लगीं। इस को लेकर सिद्धू के चाहने वाले भी पूछने लगे। फिर पता चला कि जल्द ही उनके घर किलकारी गूंजने वाली है। यानी सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर अगले महीने फिर से बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इलाके में यह ‘गुड न्यूज’ फैल गयी। बलकौर दंपती ने आईवीएफ पद्धति अपनाई है। फिलहाल 58 वर्षीय चरण कौर मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और बिल्कुल स्वस्थ बताई जा रही हैं।

गौर हो कि चरण कौर ने इससे पहले शुभदीप सिंह को जन्म दिया, जो बाद में प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के रूप में प्रसिद्ध हुआ। 29 मई, 2022 को मानसा के पास जवाहरके गांव में मूसेवाला की हत्या कर दी गई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उस समय परिवार के इस इकलौते बेटे की मौत पर हर तरफ गहरा शोक था और लोग दिवंगत पंजाबी गायक के पिता बलकौर सिंह सिद्धू से जिंदगी का सफर नए सिरे से शुरू करने के लिए कह रहे थे।

ताया के घर भी आया नन्हा मेहमान

इसी दौरान सिद्धू मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह सिद्धू ने घर पर बच्चे को जन्म दिया है। मूसेवाला के फैन्स इस खबर से भी बेहद खुश हैं। जब सिद्धू की हत्या हुई थी उस समय परिवार के इस इकलौते बेटे की मौत पर हर तरफ गहरा शोक था।

Advertisement
×