राजपुरा, 21 सितंबर (निस)
दूसरी पार्टियों से आने वाले पार्षदों के दम पर नगर कौंसिल में प्रधान बनाने का सपना देख रही आम आदमी पार्टी के सपनों के उस समय ग्रहण लगता दिखा जब राजपुरा में कुछ महीने पहले आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले कुछ पार्षदों में से तीन पार्षदों ने घर वापसी करते हुए फिर से पूर्व विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। राजपुरा की राजनीति में हुए धमाके से जहां आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कांग्रेस के करीब 15 पार्षदों ने कुछ महीने पहले आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। इससे एक पार्षद वाली आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या करीब 18 पहुंच गई थी। आम आदमी पार्टी के रणनीतिकार कांग्रेसी प्रधान नरिंद्र शास्त्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी करने में थे लेकिन पूर्व विधायक हरदयाल सिंह की कंबोज की मौजूदगी में तीन पार्षद वार्ड नंबर 15 से रीटा रानी , वार्ड नंबर 5 से अंजू पुरी, वार्ड नंबर 28 अमर सिंह पासी ने घर वापसी कर आम आदमी पार्टी के सपने को तोड़ दिया।