मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शिव सेना बाल ठाकरे करेगी सीएम की कोठी का घेराव

समराला, 21 दिसंबर (निस) पंजाब में आम आदमी पार्टी चुनावों के दौरान लोगों को वादों के सब्ज बाग दिखा कर सत्ता में आयी, लेकिन अब वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल रही है। यह बात आज यहां...
Advertisement

समराला, 21 दिसंबर (निस)

पंजाब में आम आदमी पार्टी चुनावों के दौरान लोगों को वादों के सब्ज बाग दिखा कर सत्ता में आयी, लेकिन अब वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल रही है। यह बात आज यहां शिव सेना के युवा विंग के अध्यक्ष रमन वडेरा द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए शिव सेना बाल ठाकरे (शिंदे) पंजाब के अध्यक्ष हरीश सिंगला ने कही। उन्होंने कहा कि मान सरकार को उस द्वारा लोगों के साथ किए गए वादों को याद दिलाने के लिए शिव सेना बाल ठाकरे (शिंदे) एक जनवरी को मुख्यमंत्री की रिहायश पर जा कर उस का घेराव करेगी। इस अवसर पर लोगों के साथ किए वादों को पूरा करवाने के लिए शिव सेना मांगपत्र भी देगी। वहीं इस मौके पर शिव सैनिक हनुमान चालीसा का पाठ करके मान सरकार को ‘सद‍्बुद्धि’ देने की प्रार्थना करेंगे। उन्होंने कहा कि मान सरकार हर फ्रंट पर असफल रही है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उन्हें साथ लेकर चलेगी तो वह उसका साथ देंगे नहीं तो लोकसभा की सभी 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करके चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान युवा विंग के राज्य अध्यक्ष रमन वडेरा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मान सरकार पंजाब में हिंदू विरोधी है।

Advertisement

Advertisement
Show comments