राजपुरा, 17 अगस्त (निस)
थोक सब्जी मंडी के फड़ों पर बैठकर रिटेल कार्य करने वाले फड़ी वालों को अलग से जगह बसाने को लेकर चल रहे प्रशासन व रेहडी फड़ी वालों के विवाद की जानकारी हासिल करने एसडीएम संजीव कुमार आज थोक सब्जी मंडी में पहुंचे। उन्होंने थोक सब्जी मंडी के प्रधान राजकुमार टाटा व मंडी के अधिकारियों से बात कर स्थिती का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि नियमों के अनुसार थोक सब्जी मंडी के फड़ पर सिर्फ लाइसेंसधारक आढ़ती ही थोक में सब्जी आदि बेच सकता है। इसलिये थोक सब्जी मंडी में फड़ों पर बैठकर रिटेल का कार्य करने वाले फड़ी वालों को साथ की खाली जगह पर बैठने के लिये कह दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही फड़ी वालों से बात कर रिटेल सब्जी बेचने के लिये दी जगह पर बिठा दिया जायेगा और उनकी शैड बनाने की मांग को भी जल्द पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब तक वहां पर शैड आदि नहीं लग जाते फड़ी वाले वहां पर तरपाल आदि लगा सकते हैं। रेहड़ी फड़ी एसोसिएशन के प्रधान रमेश बब्बला ने प्रशासन से फिर मांग की कि जब तक फड़ी वालों की जगह पर मंडीकरण बोर्ड शैड आदि डलवा कर व बिजली -पानी जैसी सुविधायें उपलब्ध नहीं करवा देता तब तक फड़ी वालों को ना उजाड़ा जाये। प्रशासन ने अगर धक्केशाही की तो वे संघर्ष करेंगे।