मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूल वैन हादसे का शिकार, बच्चे घायल

संगरूर, 8 जनवरी (निस) छात्रों से भरी संस्कार वैली स्मार्ट स्कूल की वैन बुधवार सुबह भवानीगढ़ में भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल वैन का ड्राइवर छात्रों को लेकर स्कूल जा रहा था,...
Advertisement

संगरूर, 8 जनवरी (निस)

छात्रों से भरी संस्कार वैली स्मार्ट स्कूल की वैन बुधवार सुबह भवानीगढ़ में भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल वैन का ड्राइवर छात्रों को लेकर स्कूल जा रहा था, रास्ते में सामने से आ रहे एक वाहन ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वैन पलट गई और कई छात्र घायल हो गए, जिन्हें सड़क सुरक्षा बल ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में 11 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें भवानीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामूली चोट वाले बच्चों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे को लेकर निजी स्कूल के प्रिंसिपल या शिक्षक की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments