लुधियाना , 19 नवंबर, (निस)
शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने अकाली तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति में 10,000 करोड़ रुपये के मनी-लॉन्ड्रिंग घोटाले में जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह से दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा को पंथ से निष्कासित करने की मांग की है। मीडिया को संबोधित करते हुए सरना ने आज कहा कि गंभीर वित्तीय अपराधों के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति का दुरुपयोग करने के लिए सिरसा के खिलाफ कार्रवाई बहुत जरूरी है। सरना ने सिरसा के विरुद्ध सबूत दिखाने वाले एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, ‘ सिरसा और उनके साथियों द्वारा इसे नकारना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि सिरसा के वित्तीय अपराधों का इतिहास और साथ ही आरोपों की गंभीरता को देखते हुए यह मांग की है’। सरदार सरना ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से सिरसा को तुरंत पंथ से बाहर करने या उन्हें वेतनभोगी घोषित करने की अपील दोहराते हुए कहा कि गुरु घर के भीतर वित्तीय अपराधों को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई बहुत जरूरी है। उन्होंने जवाबदेही के महत्व पर जोर देते हुए प्रवर्तन निदेशालय से सिरसा की वित्तीय गतिविधियों की स्वतंत्र जांच शुरू करने का आग्रह किया।