समराला के एसएमओ डॉ. तारिकजोत सिंह सम्मानित
समराला, 6 फरवरी (निस)
स्थानीय सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. तारिकजोत सिंह की कार्यकुशलता की बदौलत सिविल अस्पताल ‘काया कल्प’ योजना के सभी मानकों पर खरा उतरा। परिणामस्वरूप यह अस्पताल पंजाब भर में दूसरे स्थान पर रहा। क्षेत्र के लोगों और अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बिना किसी परेशानी के चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के चलते सामाजिक संस्थाओं ने डॉ. तारिकजोत सिंह को सम्मानित किया।
डॉ. तारिकजोत सिंह एसएमओ और अस्पताल के स्टाफ को आज बेबे नानकी ट्रस्ट ईसापुर के प्रमुख बाबा बूटा सिंह और माछीवाड़ा साहिब सोशल वेलफेयर सोसाइटी एनजीओ के प्रधान शिव कुमार शिवली और उनकी टीम द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारिकजोत सिंह ने एनजीओ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. लखविंदर सिंह, डॉ. करणवीर सिंह, डॉ. गुरिंदर कौर, डॉ. प्रभजोत सिंह, डॉ. सत्यजीत, डॉ. गुरमुख सिंह (करन अस्पताल) आदि मौजूद थे।
