सलारिया की भाजपा से बगावत गुरदासपुर से लड़ने का ऐलान
चंडीगढ़, 8 अप्रैल (एजेंसी) भाजपा के नेता स्वर्ण सिंह सलारिया ने अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए ऐलान किया है कि वह गुरदासपुर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने पूर्व विधायक दिनेश बब्बू को गुरदासपुर से अपना...
चंडीगढ़, 8 अप्रैल (एजेंसी)
भाजपा के नेता स्वर्ण सिंह सलारिया ने अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए ऐलान किया है कि वह गुरदासपुर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने पूर्व विधायक दिनेश बब्बू को गुरदासपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है, जहां से फिलहाल बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल सांसद हैं। सलारिया ने कहा कि वह निर्दलीय नहीं, बल्कि एक ‘अच्छी पार्टी’ के चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह 13 अप्रैल तक साफ होगा। यह एक अच्छी और जीतने वाली पार्टी होगी।
सलारिया 2017 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर लड़ थे और कांग्रेस के सुनील जाखड़ से हार गये थे। जाखड़ अब भाजपा में हैं और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। गुरदासपुर के तत्कालीन सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था। सलारिया ने कहा, ‘मैं पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरे इलाके के लोग कह रहे हैं कि वे मेरी जीत सुनिश्चित करेंगे। मैं गारंटी देता हूं कि मैं यह सीट ढाई लाख से अधिक मतों के अंतर से जीतूंगा।’ सलारिया ने यह भी कहा कि टिकट न देने को लेकर उन्हें भाजपा से कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैंने भाजपा से टिकट की मांग नहीं की थी। जिन्हें भी पार्टी ने टिकट दिया है, उन्हें शुभकामनाएं।’ विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना भी गुरदासपुर से टिकट के दावेदारों में शामिल थीं। 1998 में गुरदासपुर से विनोद खन्ना की जीत से पहले इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। खन्ना ने 1998 में पांच बार की कांग्रेस सांसद सुखवंश कौर भिंडर को हराया था। इसके बाद 1999, 2004 और 2014 में खन्ना ने यहां से जीत दर्ज की थी। हालांकि, 2009 में वह कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा से चुनाव हार गये थे।

