लुधियाना 25 अक्तूबर (निस)
आरएसएस द्वारा विजयादशमी उत्सव आज यहां शहर के 23 अलग-अलग स्थानों पर मनाया गया। कोरोना महामारी के कारण बड़े कार्यक्रम नहीं किए गए। सभी कार्यक्रमों में सरकार की तरफ से तय दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। सूर्यप्रणाम योग, सतत व्यायाम योग, योगासन, प्राणायाम योगक्रिया द्वारा कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। इसके साथ ही खेलों का प्रदर्शन भी किया गया। रस्साकसी, दंड योग, दौड़, इत्यादि खेल हुए। इससे पहले कार्यक्रमों की शुरुआत शस्त्र पूजन से की गई।