समराला (निस)
भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने जारी प्रेस बयान में कहा कि पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए प्रति एकड़ मात्र 6800 रुपए मुआवजा देने की घोषणा कर किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। जाहिर सी बात है कि इससे किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती, क्योंकि किसानों की धान की फसल दो बार मर चुकी है और बाढ़ के पानी ने किसानों के खेतों को इस कदर बर्बाद कर दिया है और खेतों में इतना पानी भर गया है कि गेहूं की फसल की बुआई की उम्मीद भी खत्म हो गई है और बाढ़ के पानी ने किसानों की फसलों और खेतों में तबाही मचा दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को उदारतापूर्वक किसानों की मदद करनी चाहिए और जमीन के आधार पर प्रति एकड़ एक लाख रुपये और घर गिरने और पशुधन की हानि के लिए पांच लाख रुपये मुआवजा देना चाहिए।