मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लुटेरों ने मोगा में व्यक्ति की लूटी कार, 3 गिरफ्तार, एक फरार

मोगा/बरनाला, 14 अप्रैल ( निस) मोगा पुलिस ने गाड़ी-बाइक चुराने, लूट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है। बताया जा रहा है कि मोगा के गांव इंदरगढ़ में पीर बाबा...
Advertisement

मोगा/बरनाला, 14 अप्रैल ( निस)

मोगा पुलिस ने गाड़ी-बाइक चुराने, लूट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है। बताया जा रहा है कि मोगा के गांव इंदरगढ़ में पीर बाबा की दरगाह पर मेला लगा था। दरगाह पर माथा टेकने आए कार में आए एक परिवार की कार किसी ने चोरी कर ली। गाड़ी चाेरी करने के बाद दूसरे दिन आरोपी बरनाला के गांव छीनीवाल में युवक पर हथियारों से हमलाकर पर्स छीन कर फरार हो गए। हठूर पुलिस ने चोरी की गाड़ी समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। थाना धर्मकोट के एएसआई इकबाल सिंह ने बताया कि लुधियाना के कोटली निवासी अमरदीप सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि वह 10 अप्रैल को गांव इंदरगढ़ में पीर बाबा झिड़ी वाले की दरगाह पर माथा टेकने अपनी कार में माता, मासी, बुआ तथा बुआ के बेटे के साथ आया था।

Advertisement

Advertisement
Show comments