राजपुरा (निस) :
पिछले काफी समय से राजपुरा टाउन वार्ड-11 में हैपी स्वीट्स के नजदीक वाली सड़क दयनीय स्थिति में थी। रविवार को कांग्रेस नेता राकेश मेहता व तरुण कटारिया ने तारकोल वाली सड़क का उद्घाटन एक सादे समारोह के दौरान किया। यह सड़क करीब तीस फुट चौड़ी होगी और इस पर करीब 30 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे।