होशियारपुर, 20 अगस्त (निस)
गांव रघवाल की ग्राम पंचायत के सदस्य की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेशकर चार दिन का पुलिस रिमांड भी ले लिया। जिला पुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल ने बताया कि तहसील दसूहा के गांव रघवाल के बूटा सिंह ने 9 अगस्त को पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका छोटा भाई अंग्रेज सिंह, जो कि ग्राम पंचायत का सदस्य भी था, 8 अगस्त को रात करीब 8 बजे गांव तिहाड़ा में अपने आरे से गांव के निकट पहुंचा तो एक कार में सवार कुछ लोगो ने उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों जसपाल सिंह उर्फ जस्सी व वरिंदर पाल सिंह उर्फ बिंदू को गिरफ्तार किया है।