कपूरथला, 18 अगस्त (निस)
रेल कोच फैक्टरी कपूरथला ने 37वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। मुख्य कार्यक्रम आरसीएफ के वारिस शाह हॉल में हुआ, जिसकी अध्यक्षता आरसीएफ के महा प्रबंधक अशेष अग्रवाल द्वारा की गई। अपने स्थापना दिवस लेकर अब तक आरसीएफ 40 हजार से अधिक रेल डिब्बों का निर्माण कर चुका है। नवीनतम टेक्नोलॉजी से ऐसे विश्व स्तरीय डिब्बे बनाए हैं, जिससे रेल कोच फैक्टरी की ख्याति विश्व में पहुंची है। कार्यक्रम में आरसीएफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सुरभि अग्रवाल विशिष्ट अतिथि थे, जबकि आरसीएफ के प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न यूनियनों और संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। आरसीएफ क महाप्रबंधक अशेष अग्रवाल ने कहा कि 17 अगस्त 1985 को रेल डिब्बों के निर्माण के लिए इस कारखाने की आधारशिला रखी गई थी, जिसका उद्देश्य रेल डिब्बों में नयी तकनीक लाना, कोच उत्पादन बढ़ाना और रोजगार पैदा करना था।