मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाबी गायक गुरु रंधावा ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग के दौरान घायल

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (एजेंसी) पंजाबी गायक और अभिनेता गुरु रंधावा फिल्म ‘शौंकी सरदार’ के सेट पर एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रंधावा ने रविवार को सोशल...
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (एजेंसी)

पंजाबी गायक और अभिनेता गुरु रंधावा फिल्म ‘शौंकी सरदार’ के सेट पर एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रंधावा ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अस्पताल से एक फोटो साझा कर इस घटना की जानकारी दी। फोटो में वह बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। उनके गले में सर्वाइकल कॉलर और सिर पर पट्टी बंधी हुई है।

Advertisement

रंधावा ने लिखा, ‘मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। ‘शौंकी सरदार’ के सेट पर मिली एक याद। एक्शन करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अपने दर्शकों के लिए मेहनत करता रहूंगा।’

अभिनेता के इस पोस्ट पर कई फॉलोअर और प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया देते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाइए।’ एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘अपना ध्यान रखिए और जल्दी ठीक हो जाइए।’

फिल्म ‘शौंकी सरदार’ का निर्देशन धीरज रतन कर रहे हैं और इसमें गुरु रंधावा के साथ निमृत कौर अाहलूवालिया भी अहम किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म आगामी 16 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Advertisement
Show comments