मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाबी सिंगर बंटी बैंस था टारगेट

कटानी प्रीमियम ढाबे पर फायरिंग का मामला
Advertisement

मोहाली, 27 फरवरी (हप्र )

सेक्टर-79 में कटानी प्रीमियम ढाबे पर बीती देर रात युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिस समय ढाबे पर फायरिंग हुई उस समय पंजाबी सिंगर व राइटर बंटी बैंस ढाबे में अपने दोस्तों के साथ बैठा था। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग बंबीहा गैंग ने करवाई है जिसमें गैंगस्टर लक्की पटियाल ग्रुप का नाम सामने आ रहा है।

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार बंटी बैंस से कुछ दिन पहले ही एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। बंटी बैंस की खुद की म्यूजिक इंडस्ट्री है। उसने कई नामी सिंगर जॉर्डन संधू , एमी विर्क, जैजी-बी के लिए गाने लिखे हैं। मौके पर पांच के करीब फायरिंग की गई बताई जा रही है। मौके पर गोलियों के खोल मिले हैं। एक गोली ढाबे की दीवार में फंसी मिली है। यह भी बताया जा रहा है कि बंटी बैंस ने ढाबे पर बैठकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसके 15 मिनट बाद ढाबे पर फायरिंग हो गई। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement
Show comments