पंजाब पुलिस ने पिस्तौल समेत पकड़ा गैंगस्टर, दूसरा साथी फरार : The Dainik Tribune

पंजाब पुलिस ने पिस्तौल समेत पकड़ा गैंगस्टर, दूसरा साथी फरार

पंजाब पुलिस ने पिस्तौल समेत पकड़ा गैंगस्टर, दूसरा साथी फरार

चंडीगढ़, 26 मई (ट्रिन्यू)

पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल ने शुक्रवार को गैंगवॉर में शामिल एक कुख्यात अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसके एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए गैंग के सदस्य के कब्जे से पांच जिंदा कारतूस सहित एक 30 बोर की पिस्तौल भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राहुल उर्फ आकाश निवासी फिरोजपुर के गांव नौरंग के लेली के रूप में हुई है। पुलिस ने फिरोजपुर के गांव बाबरा आज़म शाह के सुख उर्फ सुभाष के रूप में पहचाने गए उसके करीबी सहयोगी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास है, एवं दोनों ही अपराधी दोहरे हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित कई जघन्य अपराधों के लिए आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। एआईजी एसएसओसी अश्वनी कपूर ने कहा कि उन्हें विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि आरोपी राहुल और सुख जोकि ज़मानत पर बाहर हैं। विरोधी गिरोहों के सदस्यों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। उन्होंने कहा कि वह अपने अज्ञात सहयोगियों से अवैध हथियारों की व्यवस्था भी कर रहे थे। एसएसओसी टीम ने आरोपी राहुल उर्फ आकाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और उसके कब्जे से एक पिस्तौल बरामद की। सुख मौके से भागने में सफल रहा। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। अधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व