Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab News : पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ की तिहरी सफलता; 3 पाक ड्रोन ढेर, हेरोइन बरामद

Punjab News : महावा, हबीबवाला और मेहदीपुर सेक्टर में 24 घंटे में लगातार ऑपरेशन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोटो स्रोस : बीएसएफ
Advertisement

Punjab News : पंजाब-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपने सतर्कता, तेजी और तकनीकी क्षमता से साबित कर दिया कि सीमाएं उनके हाथों में पूरी तरह सुरक्षित हैं। बीते 24 घंटों के भीतर बीएसएफ के जवानों ने तीन पाकिस्तानी ड्रोन को न केवल मार गिराया, बल्कि 558 ग्राम हेरोइन की एक खेप भी बरामद की। लगातार बढ़ रही ड्रोन-आधारित तस्करी पर यह एक और बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

फोटो स्रोस : बीएसएफ
फोटो स्रोस : बीएसएफ

सूत्रों के अनुसार, पहला ड्रोन अमृतसर जिले के महावा गांव के नजदीक दिखाई दिया। बीएसएफ की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने लो-फ्लाइंग डीजेआई मैविक 3 क्लासिक ड्रोन को ट्रैक करते हुए जमीन पर गिरा दिया। इलाके की सर्च के दौरान पूरा ड्रोन सेटअप बरामद कर लिया गया। दूसरी बड़ी कार्रवाई फिरोजपुर जिले के हबीबवाला इलाके में हुई। यहां संदिग्ध गतिविधि के बाद जवानों ने एक और पाकिस्तानी ड्रोन को देखा।

Advertisement

ड्रोन को गिराने के बाद क्षेत्र की तलाशी में एक पैकेट हेरोइन (558 ग्राम) भी मिला, जिसे तस्कर ड्रोन के जरिए भारतीय इलाके में पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। तीसरी घटना तरनतारन जिले के मेहदीपुर गांव में सामने आई, जहां रात के समय ड्रोन की आवाज पहचानकर जवानों ने उसे टारगेट किया और सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। लगातार तीन सेक्टरों में कार्रवाई से बीएसएफ की इंटेलिजेंस और रीएक्शन क्षमता की झलक मिलती है।

Advertisement

फोटो स्रोस : बीएसएफ
फोटो स्रोस : बीएसएफ

बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए नशा तस्करी का नेटवर्क लगातार सक्रिय है, लेकिन भारतीय सुरक्षा बल इसकी हर चाल नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीएसएफ की उन्नत तकनीकी उपकरण, ड्रोन-रोधी सिस्टम और जवानों की पैनी नजर ने एक बार फिर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। इन ताबड़तोड़ ऑपरेशनों ने साफ कर दिया है कि सीमा पर हर हरकत पर बीएसएफ की निगाह है और पाकिस्तान की नापाक कोशिशें कभी कामयाब नहीं होने दी जाएंगी।

Advertisement
×