चंडीगढ़, 28 मई (ट्रिन्यू)
पंजाब के खनन मंत्री हरजोत बैंस ने दावा किया है कि पंजाब से अवैध खनन पूरी तरह समाप्त हो चुका है। पंजाब में वैध खनन की मात्रा में कई गुणा वृद्धि हुई है। शनिवार को जारी एक वीडियो में खनन मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि पंजाब में जो भी सरकार रही हो इस धंधे में माफिया का दबदबा रहा है। पंजाब में नई बनी सरकार ने दिन रात मेहनत करके अवैध माइनिंग को खत्म कर दिया है। जहां भी शिकायत होती है तुरंत एफआईआर होती है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जो खनन कार्य चल रहे हैं उसके टेंडर पिछली सरकार द्वारा दिए गए थे। यह ठेके मार्च 2023 तक चलेंगे। वर्तमान आप सरकार ने उन्हीं ठेकेदारों पर शिकंजा कसते हुए वैध खनन करवाया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल रोजाना 35 हजार मीट्रिक टन खनन होता था लेकिन अब वैध खनन एक लाख मीट्रिक टन के पार पहुंच चुका है। पिछले साल मई महीने में 8 लाख मीट्रिक टन का खनन हुआ लेकिन इस साल 18.5 लाख मीट्रिक टन खनन हो चुका है।
हरजोत बैंस ने बताया कि पिछले साल पंजाब में सात में से छह ब्लॉक चलते थे लेकिन इस समय सिर्फ चार ब्लॉक चल रहे हैं। इसके बावजूद आमदन ढाई गुना से ज्यादा हुई है। बैंस ने कहा कि पिछले कई वर्षों से रूपनगर जिले का क्षेत्र अवैध खनन का अड्डा बना हुआ था। पिछले माह के दौरान यहां वैध खनन में आठ गुणा वृद्धि हुई है। इसी प्रकार पिछले साल मई माह के दौरान यहां मई 20 हजार मीट्रिक टन खनन हुआ था जबकि रोजाना सैकड़ों हजारों टिप्पर यहां से निकलते थे।